Breaking Newsआगराउतरप्रदेशविधि जगत
बटेश्वर आगरा में विधिक शिविर का आयोजन
संवाददातााा सुशील चंद्र : लकस्बा बाह के बटेश्वर में आज विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सचिव विनय कुमार (जज) और तहसीलदार बाह हेमचंद्र शर्मा, रेंजर बाह के एन सुधीर के द्वारा बटेश्वर में
विधिक सहायता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें शिविर में आये लोगों को लंबित मामलों को निपटाने के बारे में बताया गया।
शिविर में बाह के अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।
इससे पहले आगंतुकों ने बटेश्वर नाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की।