Breaking Newsआगराउतरप्रदेशरूप सौंदर्यविधि जगत
बटेश्वर आगरा में डोली पालकी में विदा दुल्हन को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब
संवाददाता रणवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में आज डोली में बैठ कर दुल्हन को बिदा होकर अपनी ससुराल को जाती दुल्हन को देखने को लगी भीड़।
बरात बदायूं के निवासी शेख पुरा से प्रमोद पुत्र नन्दराम गोस्वामी बटेश्वर निवासी पूजा पुत्री कालीचरण गोस्वामी के यहां आई थी । डोली में
बैठकर जिसमें चार कहार लेकर और घोड़े पर बैठ कर बिदा दूल्हा प्रमोद दुल्हन को ले जाते हुए। पालकी के मालिक हनी और रजा ने बताया शादी के समय पहले जमाने में दुल्हन को शादी के समय बड़े -बड़े घराने और राजा महाराजाओं के घर पर पालकी और डॉली में बैठाकर दुल्हन को बिदा करते थे । अब समय
पालकी का चलन खत्म हो गया है । हम लोग बदायूं से चलकर दुल्हन को लेने पालकी डोली लेकर आये है। डोली में बैठी दुल्हन को देखने के लिए लोगों का हुजूम निकला है ,जो इस नए समय मे दुल्हन डोली में बैठ कर विदा हो रही है।