देश
बंगाल हिंसा : ममता का पीएम पर वार, बोलीं- चुनाव आयोग भाजपा का भाई- कांग्रेस-माया-अखिलेश को कहा शुक्रिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मथुरापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा का भाई बताया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मथुरापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा का भाई बताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि हमें कल रात मालूम चला कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है ताकि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग के बाद कोई मीटिंग न कर सकें। ममता ने आगे कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का भाई है, लेकिन पहले चुनाव आयोगी निष्पक्ष बॉडी थी अब देश में हर कोई कहता है कि चुनाव आयोग भाजपा के हाथों बिक चुका है।