फिरोजाबाद: सीवर गैस टावर हटाने के दौरान बाइक सवार की दर्दनाक मौत
नगर निगम की ओर से रामलीला चौराहे पर नाले की सफाई का कार्य किया जा रहा है।
फिरोजाबाद: नगर के रामलीला चौराहे पर सोमवार सुबह सीवर गैस टावर हटाने के दौरान बाइक सवार युवक इसकी चपेट में आ गया इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर नगर विधायक, मेयर, नगर आयुक्त के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।नाले की सफाई का काम समाप्त होने पर दुकानदारों ने चौराहे पर काफी पुराने एवं जर्जर हो चुके सीवर के गैस टावर को तुड़वाने की मांग रखी थी। इस पर नगर निगम की टीम ने रास्ता रोककर सीमेंटेड सीवर गैस टावर को तोड़ना शुरू कर दिया। टावर जैसे ही टूटकर गिरा तो रास्ते से गुजर रहा बाइक सवार युवक चपेट में आ गया। युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की शनाख्त थाना दक्षिण के महावीर नगर गली नं. दो निवासी सचिन शर्मा (23) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि युवक मोहल्ला दुली चौराहे पर स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी पर काम करता है। वह बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।