फर्रुखाबाद में विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, 51,00 की कुश्ती बराबर पर छूटी
संवाददाता संजय कुमार : आज 2 सितंबर दिन सोमवार को गांव नौली थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद मैं एक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ श्री अजमेर
सिंह यादव जी ने किया इस दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में एटा सहावर जैथरा भोगांव मैनपुरी मोहम्मदाबाद तथा अन्य क्षेत्रीय पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का अच्छा प्रदर्शन किया और अंतिम कुश्ती चंचल सिंह जैथरा एवं राजकुमार भोगांव के बीच हुई जो दोनों पहलवान
अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाते हुए कुश्ती बराबर पर छूटी। कुश्ती की इनाम राशि 5100 रुपये दोनों पहलवानों को बराबर बांट दिए। रेफरी का कार्य श्री विजेश्वर सिंह यादव जी एवं सुरेंद्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन एवं व्यवस्था डॉ. पुष्पेन्द्र यादव जी और श्री अखिलेश शर्मा जी ने की।इस दंगल प्रतियोगिता कार्यक्रम में श्री बेदराम सिंह, श्री अजब सिंह, श्री श्याम सिंह,श्री गोरे लाल,श्री रामप्रकाश,श्री शम्भू दयाल,श्री सुभाष यादव जी एवं समस्त ग्रामवासी, क्षेत्रवासी मौजूद रहे।