प्रसिद्ध बटेश्वर मेले की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत आगरा व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
संवाददाता रनबीर सिंह : तीर्थधाम बटेश्वर में उत्तर भारत का सुविख्यात लगने वाला पशु मेला की तैयारियां को लेकर बुधवार को माल गोदाम परिश्रम में जिला पंचायत आगरा द्वारा बटेश्वर मेला प्रभारी अमित प्रताप सिंह द्वारा अपने अधीन अधिकारियों और ठेकेदारों को और पुलिस प्रशासन के पूर्वी एस एस पी प्रमोद कुमार और सीओ बाह रितेश कुमार एसएचओ बाह प्रदीप कुमार पांडे और सभी मौके पर जूनियर इंजीनियर के साथ बैठक हुई । बैठक में साफ
सफ़ाई मिट्टी से गड्ढे भरना ओर सड़क विजली पानी और मेले में साफ सफाई को लेकर मंदिर घाटों से लेकर पूरे बटेश्वर क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक हुई । 25 अक्टूबर 2019 से लगने वाला पशुमेला की तैयारियां को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को अपने- अपने कार्यों
में जिम्मेदारी के साथ काम करने को दिए निर्देश। मेला प्रभारी अमित प्रताप सिंह और पूर्वी एस एसपी प्रमोद कुमार सहित सभी अधिकारियों के साथ घाटों और मंदिर के परिक्षेत्र में साफ सफाई का लेकर किया निरीक्षण। मौके पर।मुकेश कुमार शर्मा, जूनियर
इंजीनियर। इशरार अहमद,जे. ई. अनिल कुमार मिश्रा ,जे ई सहित सभी जिला पँचायत आगरा के सभी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में किसान के खेतों में लगने वाला पशु मेला में मुआवजा को लेकर किसानों ने की शिकायत और जिसकी जमीन में मेला लगता है ,उसको केवल मुआवजा के रूप में 20 हजार रुपये और उसी किसान के बगल वाले किसान को 12 हजार रुपये दिए गये है। किसानों के मुआवजा साथ सौतेला व्यवहार क्यों होता है, इस विषय पर भी विचार विमर्श हुआ। मेला प्रभारी अमित प्रताप ने मुआवजा को लेकर किसानों को उचित मुआवजा है , जो बनता है तुरन्त देने को कहा।