प्रयागराज में 73वे स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की धूम
संवाददाता राम जी विश्वकर्मा :आज शहर प्रयागराज में जगह-जगह 73 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडारोहण किया गया। जिला अधिकारी प्रयागराज ने जिलाधिकारी कार्यालय पर झंडारोहण किया। पुलिस मुख्यालय पर भी समय से समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर तथा प्रयागराज के सभी कॉलेजों और स्कूलों में झंडारोहण की धूम रही। मैं दूसरी तरफ रक्षाबंधन के भाई बहन के राखी के त्यौहार की भी धूम रही।
पूरे शहर में वंदे मातरम भारत माता की जय और हाल जावे में बलिदान देश सभी शहीदों को नमन करते हुए सभी स्कूल कॉलेजों सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं सहित देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए संदेश दिया गया।
भारत की आजादी के महत्व और राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए एकजुटता का संदेश दिया। राष्ट्रीय एकीकरण के लिए इस बात पर बल दिया गया कि पहले हम भारतीय हैं हिंदू मुस्लिम सिख इसाई बाद में। लोगों यह संदेश दिया गया कि पहले हम भारतीय हैं बाद में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई।