प्रभा संस्था ने बाह चम्बल बाढ़ प्रभावित गांवों में बाटी राहत सामग्री , संस्था ने की फसल बीमा योजना के अंतर्गत सहायता करने की मांग
संवाददाता रनवीर सिंह : बाह आगरा चम्बल पीड़ित से तबाह हुए गांवों में प्रभा संस्था के सहयोग
से बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर प्रभा संस्था के समाज सेवियों के सहयोग से खाने के लिए बिस्कुट, फल और
दबा वितरण की गई जिसमें सभी पीड़ित लोगों को फल और दवाएं बिस्कुट दिये गये प्रभा संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रशासन से पीड़ित हुए सभी परिवार बालों को सहायता देने की मांग की है और जो
बाजरा की फसलें बर्बाद हो गई है उन्हें फसल बीमा योजना के अंतर्गत सहायता करने की मांग की है।
तबाह हुए गांव भट पूरा, गोहरा, धांधू पुरा , गुड़ाह ,रानीपुरा आदि गांवों की फसलें पूरी तरह बर्वाद हो गई। स्कूलों में अभी कीचड़ ओर दलदल बना हुआ है।बच्चों की पढ़ाई भी बन्द पड़ी है। गांवों में बुखार का प्रकोप फैला हुआ है।जल्दी से जल्दी पीड़ित किसानों को सहायता देने की मांग की है।
इस मौके पर प्रभा संस्था के सदस्य रामसिंह ,महेंद्र सिंह, धीरज कुमार ,रामकिशन, रामबिहारी ,मुकेश कुमार, गुड्डू ,धर्मेंद्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह,सोनू केशव सहित सभी का रहा सहयोग।