प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी तहसील में बरसात में हुई क्षतिपूर्ति के लिए तत्काल मुख्यमंत्री आवास व अन्य सहायता देने के निर्देश दिए
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : पट्टी (प्रतापगढ़ )उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने पट्टी विधानसभा में बरसात से हुई धनजन हानि का विवरण अधिकारियों से क्रमवार लिया तथा तत्काल जिनके घर गिरे हैं मुख्यमंत्री आवास देने की घोषणा की ।
बता दें कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह आज पट्टी तहसील में आकर अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें एसडीएम विनोद कुमार सिंह तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार राज कपूर यशो कधंई राकेश कुमार सिंह सहित आला अधिकारियों के साथ पट्टी बिधान सभा की जनता मौजूद रही जिसमें मंत्री जी ने बरसात के कारण जिनके घर गिरे हुए हैं उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री आवास व अन्य सहायता देने के निर्देश दिए
जल निकासी के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष खेदन लाल द्वारा बताया गया कि बाईपास होते हुए एक नाला तथा रेडीगारा पुर रोड पर एक पुलिया डॉक्टर त्रिपाठी के सामने पुलिया का चौड़ीकरण के लिए मंत्री जी ने तुरंत प्रस्ताव बनाकर अध्यक्ष से मांगा जिससे शासन से तत्काल स्वीकृति मिल सकें मंत्री ने कहा पट्टी के विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी इसके अलावा 3 माह से बंद पड़ा जल निगम की टंकी तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया जिससे पानी की सप्लाई नगर पंचायत पट्टी में हो सके इसके अलावा विधुत की व्यवस्था ठीक करने के लिए एक्सियन प्रतापगढ़ को निर्देश दिए कि तत्काल पुराने खंभे जर्जर तार को बदला जाए सुमत पुर के हरिबंश पांडे ने विधुत की समस्या बताएं जिस पर ठीक करने का निर्देश मंत्री जी ने दिया मंत्री जी ने कहा कि बारिश से हुए धनजन हानि की भरपाई प्रदेश सरकार तत्काल कर रही है जिससे आम आदमी को कोई परेशानी ना हो इसमें शिथिलता बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए कहा कि गलती छम नहीं होगी उपस्थित लोगों में अजीत प्रताप सिंह एडवोकेट अमरजीत शर्मा एडवोकेट विपिन कुमार सिंह एडवोकेट सभासद रामचरित्र वर्मा सभासद मंसूर अहमद राजू श्रीवास्तव एडवोकेट शैलेन्द्र योगी राजकुमार जयसवाल सुरेश जायसवाल शंकर मोदनवाल राजकुमार मौर्या पंकज कुमार सिंह सभा जीत शर्मा अध्यक्ष साधन सहकारी समिति पूरेबाबू अरूण सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।