प्रतापगढ पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह के निर्देश पर कोतवाली मानधता क्षेत्र के बैशपुर गांव में बुलाई गई पीस कमेटी की आवश्यक बैठक
संवाददाता गुलाब चंड गौतम : जनपद प्रतापगढ पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह के निर्देश पर कोतवाली मानधता क्षेत्र के बैशपुर गांव में बुलाई गई पीस कमेटी की आवश्यक बैठक के नोडल क्षेत्राधिकारी रानीगंज डा.अतुल अंजान त्रिपाठी की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक। बैठक मे मान्धाता कोतवाली प्रभारी संजय
यादव नेता ऐजाज जिलापंचायत सदस्य आरिफ समेत भारी संख्या मे प्रधान बीडीसी रहे मौजूद कोतवाली मानधाता क्षेत्र के बैशपुर गांव में पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह के आदेश पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ इस बैठक के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी रानीगंज डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि कोतवाली मानधाता क्षेत्र के जनता जनार्दन ने सी एए /नागरिकता संशोधन बिल के आने के बाद जो भाई जारा की मिसाल पेश की है । उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता क्षेत्राधिकारी रानीगंज उपस्थित जनसमूह से परिचय प्राप्त किया तथा हमेशा पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया लोगों की समस्याओं को भी बखूबी सुना इस
आयोजन के मुख्य कर्ता-धर्ता ऐजाज अहमद नेता जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद आरिफ एडवोकेट अफसार प्रधान सनतोष जाय सवाल अनसार अहमद पूर्व प्रधान शकील अहमद प्रधान गुफरान वारिस पूर्व क्षेत्र इरशाद सूबेदार हारून पंचायत सदस्य मोहम्मद इरशाद मौजूद प्रधान पुत्र दीपक सरोज रहे ।इस बैठक में लगभग 50 प्रधान मानधाता जेठवारा सहित लगभग 400 संभ्रांत लोग उपस्थित रहे ।