प्रतापगढ़ सांसद प्रतिनिधि मान्धाता लवकेश गुप्ता ने झंडी दिखा कर किया बस को रवाना
संवाददाता गुलाब चंद गौतम: प्रतापगढ़ सांसद प्रतिनिधि मान्धाता लवकेश गुप्ता ने झंडी दिखा कर किया बस को रवाना । विश्वनाथगंज विधानसभा के मान्धाता विकास खण्ड से तीर्थराज प्रयागराज और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए सीधी बस सेवा की उपलब्धि के बाद प्रतापगढ़ सांसद श्री संगमलाल गुप्ता जी की विकास के प्रति संकल्प के प्रतिफल स्वरूप विधानसभा क्षेत्र के एक मुख्य बाजार केन्द्र कटरा गुलाब सिंह से क्षेत्र के सर्ववर्गीय जनमानस को प्रयागराज में किसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए एक और परिवहन निगम की राजकीय बस का उपहार प्राप्त हुआ।
इस विषय के सम्बन्ध में मान्धाता विकासखंड सांसद प्रतिनिधि एवं भाजयुमो के जिला महामंत्री लोकेश गुप्ता जी ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त लोकसभा क्षेत्र के विकास का संकल्प लिए लोकप्रिय सांसद श्री संगम लाल गुप्ता जी क्षेत्रीय जनता की वर्षो पुरानी मांग को गम्भीरता से संज्ञान में लिया और इसकी प्राथमिक आवश्यकता को जनहित में सार्थक देखते हुए कटरा गुलाब सिंह से प्रयागराज के लिए बस सेवा सुगमता से उपलब्ध कराने की सफल युक्ति करते हुए सभी को लाभान्वित किया है जोकि एक सराहनीय कदम है। सांसद प्रतिनिधि ने कटरा गुलाब सिंह से प्रयागराज बस सेवा आरम्भ के अवसर पर उपस्थित सभी देवतुल्य जनसामान्य नागरिकों एवं भाजपा के प्रतिनिधियों से अपील की वो मा. सांसद जी की विकास समपर्ण भावना और जनहित में वैधानिक समुचित सुविधाओं के प्रति किए जा रहे निरन्तर कार्यों का आंकलन कर उन्हें अपने समर्थन और स्नेह का उपहार देकर उन्हें अविजित भाजपा का सच्चा सैनिक बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर महेंद्र अग्रहरि,राजेन्द्र अग्रहरि योग गुरु,कमलेश वैश्य,दीपक जायसवाल ,मनीष ,संतोष गौतम,उमेश महाजन,राजेश अग्रहरि, धनपत अग्रहरी,हेमराज अग्रहरी, अंशु पांडे,सनी भट्ट, अनिल पटेल, हरिश्चन्द आदि उपस्थित रहे।