Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में सरेआम गुंडागर्दी, दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और रिएक्शन में पुलिस पर किया पथराव
संवाददाता रवि शंकर राव : प्रतापगढ़ में खुलेआम गुंडई ,फायरिंग,मारपीट और रिएक्शन में पुलिस पर पथराव । लाठी-डंडो से लैस दबंगो ने युवक को सरे बाजार दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।युवक की हालात गंभीर अस्पताल में भर्ती।सरेबाजार आधे घंटे तक हवाई फायरिंग कर फैलाई गई दहसत।इलाके के ग्राम प्रधान और उनके गुर्गो पर मारपीट और फायरिंग का आरोप।दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही ना होने से नाराज
ग्रामीणों ने डायल 100 और एम्बुलेंस पर किया पथराव।जान बचा कर भागे डायल 100 की टीम।डायल 100 की बोलेरो । छतिग्रस्त। एक सिपाही मामूली रूप से जख्मी । कई थानो की फ़ोर्स मौके पहुची।लालगंज कोतवाली के बीजूमऊ गांव की घटना।