प्रतापगढ़ में सराफा व कपड़े की दुकान से लाखों की चोरी
संवाददाता गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ़ : कोतवाली मानधाता क्षेत्र के खुशहाल गंज बाजार में बीती रात चोरों ने सराफा व कपड़े की दुकान के पीछे के शटर का ताला तोड कर सोने चांदी के जेवरात व कपड़े तथा साक्ष्य मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे चुरा ले गए। दुकानदार जब दुकान खोला तो उसे चोरी की जानकारी हुई।
पड़ोस के गांव बुआपुर के शिवराम सोनी सराफा की तथा उनके भाई शिव कुमार सोनी एक ही कमरे में अपना अपना कारोबार कर रहे थे। कल शाम को रोज की तरह दुकान बंद करके घर चले गए। आज सुबह जब आए तो सामने वाला व ताला ठीक-ठाक बंद था। जब शटर को उठाया तो देखा कि पीछे का हल्ला
खुला तथा सामान इधर-उधर बिखरे थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आई और जांच पड़ताल कर के वापस चली गई। शिवराम सोनी ने और
शिवकुमार सोनी ने अपनी तहरीर में चार किलो चांदी के तथा चालिस ग्राम सोने के जेवरात और लगभग दो लाख के साड़ी एवं कपड़े चोरों द्वारा चुरा ले जाने की तहरीर दी है। चोरी किए गए सामानों के डिब्बे आदि
को विद्धुत उपकेंद्र बलिकरन गंज के समीप फेंके मिले हैं। कोतवाल संजय यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।