संवाददाता गुलाबचंद गौतम : प्रतापगढ़ में मान्धाता बाइक से सराय नाहर राय जा रहे युवक की ट्रैक्टर के चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई।रायपुर के रामदुलारे सरोज का छब्बीस वर्षीय बेटा गुड्डू सरोज अपनी बहन सरोजा देवी को उसकी ससुराल सराय नाहर राय पहुंचाने जा रहा था कि वैशपुर के पास मिट्टी लाद कर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से ट्रैक्टर की पहिया उसके ऊपर चढ़ गई , जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर ड्राइवर भागने
का प्रयास किया लेकिन लोग दौड पड़े । ट्रैक्टर छोड़ कर ड्राईवर भाग निकला। घटना 2 नवंबर 2019 सायं छः बजे की है। मृतक गुड्डू के एक बेटा सजऊ तीन वर्ष तथा एक बेटी खुशी डेढ़ वर्ष की है। उसकी बहन सरोजा देवी तथा गोंद में लिए बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित बच गए।