प्रतापगढ़ में मान्धाता क्षेत्र के कोटेदारो के शोषण के विरोध में कोटेदार संग के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में पांच जिलाधिकारी से सूत्रीय मांग
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : प्रतापगढ़ में मान्धाता क्षेत्र के कोटेदारो के शोषण के विरोध में कोटेदार संग के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व मे पांच सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी एव जिलापूर्ति अधिकारी को भेजा गया कोटेदारो ने मांगपत्र में कहा है कि विपणन केन्द्रों पर M I द्वारा इलेक्टानिक काटे पर तौल करवा कर खद्यान नहीं दिया जाता खद्यान की निकासी इलेक्ट्रॉनिक काटे से करायी जाय पल्ले दारी के नाम पर कोटेदारो का 15₹/कुंतल ब्याय होता है जो न्याय उचित नहीं है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 2018 के अन्तर गत होम डिलीवरी दी जाय BPL व अन्तोदय का पूर्व बकाया तथा दाल पोषाहार का परिवहन भाड़ा दिलाया जाय ग्राम पंचायत का वर्चस्व समाप्त कर सरकारी नियंत्रण में लिया जाय मांग पत्र पर सुभाष चन्द्र भवानवक्श सिंह रवीन्द्र सिंह मिथिलेश रिन्कू पारस वेद तिवारी माता भीख संतोष नोखे लाल आदि लोगों ने हस्ताक्षर किया है