
संवाददाता गुलाब चंद गौतम : लालगंज कोतवाली इलाके के तेजगढ मे हो रहे तीन दिवसीय मसहूर नेता अजीज अहमद कबड्डी खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन।
कबड्डी मे हरियाणा की टीम ने मारी बाज़ी। हाजीपुर की टीम को मात दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे सपा नेता विधानसभा विश्वनाथगंज संजय पाण्डेय।
हाजी जाहिद खांन के द्वारा 12 वर्षो से कराया जाता कार्यक्रम। फाइनल मे उमड़ा जन सैलाब।भारी भीड़ को देखते हुए लालगंज पुलिस ने किया था सुरक्षा का इन्तजाम।