प्रतापगढ़ में अजगरा महोत्सव का आयोजन, 50,000 की भीड़ ,प्रशासन के छूटे पसीने
सावंदता रवि राव प्रतापगढ़ : तीन दिवसीय अजगरा महोत्सव के दूसरे दिन महोत्सव मे पहुँचे सूबे के दो मंत्री मुख्य अतिथि के रूप मे स्वामी प्रसाद मौर्य ,विशिष्ट अतिथि के रूप मे पहुंचे राज्य मन्त्री ऊर्जा रमाशंकर पटेल।इस कार्यक्रम के आयोजक विधायक
विश्वनाथगंज डॉ आर के वर्मा । कई प्रदेशों से पहुंचे है । बडे कलाकार रंगारंग कार्यक्रम का लोगो ने लिया जमकर आनन्द। प्रतापगढ पुलिस द्वारा किया गया है सुरक्षा का कड़ा इन्तजाम। इस मौके पर मौजूद रहें। एसडीएम लालगंज विनीत उपाध्याय , बीएल पटेल,दिनेश डकैता,तूफान सिह,मनोज सिंह,फिज्जू ब्लाक प्रमुख आदि लोग काफ़ी संख्या में उपस्थित रहे। जनपद प्रतापगढ़ में आज ऐतिहासिक यक्ष युधिष्ठिर संवाद स्थल अजगरा मे मेला का आज दूसरा दिन । देश के विभिन्न कोने कोने से आए सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपना प्रदर्शन किया, मेले में लगभग 50000 की लगी भीड़ पुलिस प्रशासन को व्यवस्था कराने में छूटे पसीने l लोगों का मानना है कि यहां पर यक्ष और
युधिष्ठिर का ऐतिहासिक संवाद हुआ था । यक्ष ने युधिष्ठिर से कई प्रश्न पूछे थे जिसका सही उत्तर देने पर यश युधिष्ठिर को अजगरा के तालाब में पानी पीने दिया था