Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ मान्धाता रास्ते के विवाद में युवक की गई जान
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : मान्धाता रास्ते के विवाद को लेकर आज सुबह दो पक्षों में जमकर चले ईट,पत्थर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी में एक युवक की जान चली गई।
मान्धाता थाना क्षेत्र के ग्राम उसरा पुर में आज सुबह रास्ते का को लेकर बद्री प्रसाद पटेल व राम आसरे गुप्ता के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था। आज
सुबह आने जाने तथा उपली पाथने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि लाठी डंडे तथा ईट चलने लगें। जिसमें बद्री प्रसाद के लड़के
मंजीत पटेल उम्र 16 वर्ष को गंभीर चोटें आई। मृतक युवक पालिटिक्निक का छात्र है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।
सूचना पर मान्धाता पुलिस पहुंच कर दो महिला तथा तीन पुरुष को थाने पकड़ लाई है।अभी तक मृतक परिजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।. *रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़*