Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़महाराष्ट्र

प्रतापगढ़ मान्धाता में 80 वर्षीय समाज सेवी डा. गया प्रसाद बौद्ध के परिनिर्वाण से बौद्ध अनुयायियों में दौड़ी शोक की लहर

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद : प्रतापगढ़ मान्धाता में आज 80 वर्षीय समाज सेवी डा. गया प्रसाद बौद्ध का आज परिनिर्वाण हो गया । दुःखद सूचना बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हम सब के अगुआ और प्रतापगढ़ की धरती पर बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने वाले महान समाज सुधारक मा0 डॉ गया प्रसाद बौद्ध जी( अकोढ़िया )

मानधाता प्रतापगढ़ का अभी 20 मिनट पहले निर्वाण प्राप्त हो गये । आपने मुम्बई में रहकर काफी दिनों उ0भा0 बौद्ध संघ की स्थापना की और काफी समय तक उसका नेतृत्व भी किया । आपने प्रतापगढ़ आने पर डॉ बी आर अम्बेडकर बौद्ध सांस्कृतिक संस्थान पूरे छत्ता बुआपुर प्रतापगढ़ की स्थापना की । आपने डॉ बी आर अम्बेडकर बौद्ध विहार (पूरे छत्ता बुआपुर) की स्थापना की/निर्माण कराया । इसके साथ ही बहुत से समाजिक संगठनों में अपनी सहभागिता की। अभी इस समय वह मुम्बई में थे ।आज ही आपका प्रतापगढ़ आने का टिकट भी था । आज डॉ साहब के रूप में समाज ने जो खोया है, शायद यह कमी कभी पूरी नहीं होगी । अंतिम संस्कार कब और कहाँ होगा इसकी सूचना अभी बाद में दी जाएगी ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स