संवाददाता गुलाबचंद गौतम : प्रतापगढ़ भुपियामऊ ट्रक की टक्कर से एक की मौत, दो घायल । लखनऊ वाराणसी राजमार्ग भुपियामऊ ओवरब्रिज के समीप सराय बहेलिया गांव हाईवे पर शनिवार रात में ट्रक ने
बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके 2 साथी बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह
अपने हमराहीओं के साथ व नगर कोतवाल सुरेंद्र नाथ अपने हमराहीओ के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल के लिए पहुंचाया व शव को
पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वही टक्कर मारकर ट्रक मौके से भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक- नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय बहेलिया गांव निवासी सनी हरिजन(18)पुत्र राजेंद्र कुमार व राहुल हरिजन(22) पुत्र रतन कुमार, नान्हू हरिजन(15) पुत्र सुरेंद्र कुमार ये तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर रोड पार कर पान की दुकान पर गए थे। जब वापस आने लगे तो लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे सनी कुमार की मौके पर मौत हो गई। राहुल और नान्हू बुरी तरह घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम करने की कोशिश किया। ग्राम प्रधान व पुलिस महकमे के आश्वासन पर परिजन व वहां पर मौजूद लोगों ने शव को पुलिस के कब्जे में दिया। जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ।