प्रतापगढ़ पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : प्रतापगढ़ पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी। प्रतापगढ़-अंतू थाना क्षेत्र में मौत के साए में जी रहे हैं लोग, अभी सर्वेश सिंह उर्फ विक्की सिंह को अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ दागी शरीर में 6 गोलियां, अभी 24 घंटा बीता ही नहीं कि दूसरी घटना सामने सामने आ रही है । दीपेंद्र कुमार सिंह पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया स्वराज एक्सप्रेस के जिला संवाददाता को रात में अज्ञात कॉल करके पूरे परिवार को उनको जान से मार देने की मिल रही है | धमकी, प्रशासन से जीवन की सुरक्षा की लगा रहे हैं । गुहार हत्या की आशंका जताते हुए प्रशासन से कार्यवाही की कर रहे हैं मांग, जिस नंबर से धमकी मिल रही है, वह मोबाइल नंबर 73093 77246 है, फिर दोबारा कुछ देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आता है नाम पता और एड्रेस पूछता है, दूसरा मोबाइल नंबर – 7054561680 है, पत्रकार को सच्चाई लिखना पड़ रहा है महंगा। जिले में पत्रकार नहीं है , सुरक्षित कवरेज करें तो कैसे करें कभी भी हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना, पत्रकार दीपेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की कर रहे हैं मांग।
आज लोकतंत्र का चौथा आधार स्तंभ अपने आप में डरा महसूस कर रहा। एक पत्रकारों को सच्चाई लिखने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाए या उनके परिवार को असुरक्षा की भावना महसूस हो तो समाज की आवाज उठाने वाला पत्रकार जो अपनी जान को हथेली पर रखकर आम जनता को समाज की सच्चाई से रूबरू कराता है क्या अपने कलम को सही गति प्रदान कर सकेगा। लोकतंत्र का चौथा चौथा आधार स्तंभ कहीं ना कहीं आज के परिवेश में अपने आप को भावना महसूस कर रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के पत्रकार को जान से मारने की धमकी और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए एक सवालिया प्रश्न है। प्रशासन को ऐसे मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए जिससे पत्रकार स्वतंत्रता के साथ समाज की आवाज को उठा सकें। यह पीड़ा सिर्फ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश की पीड़ा नहीं है बल्कि कहीं ना कहीं समाज के उन सभी पत्रकारों की है जो सही दिशा में पत्रकारिता को गति प्रदान कर रहे हैं।