प्रतापगढ़ दो सगी बहनों की सई में मिली लाश हत्या आत्म हत्या के बीच उलझी गुत्थी, मृतका एमबी एकेडमी अष्टभुजा नगर की छात्रा मौके पर पहुंचे एसपी, एडीसनल एसपी, सीओ लालगंज घुइसरनाथ धाम
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : प्रतापगढ़ दो सगी बहनों की सई में मिली लाश हत्या आत्म हत्या के बीच उलझी गुत्थी मृतका एमबी एकेडमी अष्टभुजा नगर की थी छात्रा मौके पर एसपी, एडीसनल एसपी, सीओ लालगंज घुइसरनाथ धाम । सांगीपुर थाना क्षेत्र के घुइसरनाथ धाम के समीप कुम्भापुर गांव के बगल सईनदी में दो सगी बहनों की लाश को पुलिस ने बरामद किया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के चकबंद तोड़
निवासी सुभाष रावत की 18 वर्षीया पुत्री अंजली व 14 वर्षीया पुत्री शिवानी कल दिन से पैंट स्कर्ट पहने गायब हुई थी। दोनों की लाश आज सुबह सई नदी में
उतराते दिखी तो ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष सांगीपुर को सूचना दी। दोनों बहनों के हांथ एक दूजे से बंधे हुए हैं। सूचना पर मृतका के चाचा मौके पर पंहुचे और शव की शिनाख्त की। बताया दोनों लड़कियां कल शाम से घर फोन कर बचाने की गुहार लगा रही थी। स्थानीय पुलिस को सूचना दी किंतु कुछ नही हुआ। लड़कियां एमबी एकेडमी अष्टभुजा नगर की छात्रा थी। लोगों की
जुबान पर तरह तरह की चर्चाएं हैं। मृतका के चाचा हत्या किये जाने की बात कर रहें हैं तो वहीं दोनों का हांथ आपस में बंधा होने से आत्म हत्या भी माना जा रहा है।
आशंका यह भी है कि कहीं परिवारजनों ने तो हत्या कर आत्महत्या साबित करने का प्रयास तो नही किया है। वैसे घटना की सुई मृतका की सौतेली मां की ओर भी जा रही है ।दूसरी ओर मृतका के पिता भी मौके पर नही पंहुचे। फिलहाल सच्चाई का पता पुलिस के खुलासे के बाद ही लगेगा। पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके की जांच कर रहे हैं। जांच तमाम सवाल है कि लड़कियों की अगर हत्या की गई है तो लाश सई नदी में कहाँ फेंकी गई। अनुमान है कि घुइसरनाथ से लेकर पिचूरा घाट के बीच सई नदी में फेंकी गई होगी कारण कि नदी में पानी का बहाव कम है ऐसे में दूर से लाश बह कर मौके पर पहुंचने का सवाल ही नही उठता और आत्महत्या है तो भी आसपास की घटना हो सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।