Breaking Newsअपराधउतरप्रदेश
प्रतापगढ़ कट्टे की नोक पर हुई छिनैती
संवाददाता गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ़ : कटरा मेदनीगंज एस बीआई बैंक शाखा भुपियामऊ की फ्रेंचाइजी संचालक अवनीश कुमार पांडे निवासी पूरे रामचंद्र कोतवाली नगर स्टेट बैंक कटरा मेदनीगंज से फ्रेंचाइजी सेंटर बेलखरी में चला रहा हैआज लगभग 11 बजे 30,000 रुपए कैश लेकर अपने फ्रेंचाइजी सेंटर बेलखरी जा रहे थे , उनके साथ उनका भतीजा श्यामू पांडे भी बेलखरी के पास सुनसान इलाका देखकर पल्सर सवार दो युवकों ने रोका और पैसा छीनने लगे, श्यामू के विरोध करने पर कट्टा निकाल लिए और कट्टे के बट से श्यामू के सर पर मार दिए कट्टे को देखकर श्यामू घबरा गए और पल्सर सवार युवक ने ₹30000 से भरा बैग छीन कर ले कर भाग गए ।
यह घटना बेलखरी कोतवाली मांधाता क्षेत्र की है अवनीश पांडे के साथ यह तीसरी घटना है इससे पहले भी दो बार घटना हो चुकी है।