संवाददाता गुलाब चंद गौतम: प्रतापगढ़ उ. प्र. युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक मिश्र के नेतृत्व में मान्धाता में युवक कांग्रेस का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा नीरज तिवारी रहे ।
बतौर मुख्य अतिथि डॉ नीरज तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरह बलात्कारियों के साथ खङी है ओ दुर्भाग्यपूर्ण है । भाजपा के सांसद एक बलात्कारी को जन्मदिन की बधाई देकर तय कर दिया कि भाजपा सरकार बलात्कारी के साथ है । श्री तिवारी ने आगे कहा कि उन्नाव में यदि समय रहते कार्रवाई हुई होती तो पीड़िता हमारे बीच में होती । जो जीना चाहती थी ।
युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ सुधीर तिवारी ने कहा कि युवक कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ा है
संचालन करते हुए पंडित बालेन्द्र भूषण मिश्र ने कहा कि
कांग्रेस मजबूत देश मजबूत और कांग्रेस कमजोर देश कमजोर । इसलिए देश की मजबूती के लिए कांग्रेस से जुड़कर देश को मजबूत करें ।
उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री सुधीर तिवारी जिला ,अध्यक्ष प्रमोद पटेल अध्यक्ष विश्वनाथगंज, विनय मिश्र जिला उपाध्यक्ष, नीरज अग्रहरि अध्यक्ष एन एस यू आई, राहुल मिश्र, मोनू पटेल, इमतियाज अहमद , दीपक पाण्डेय, अरविंद गुप्ता, अशोक गुप्ता साहू, संजय पटेल, दीपक मिश्र, विवेक तिवारी, अतुल सोनी, हिमांशु मिश्रा, बसन्तू शुक्ला , अमित सिंह आदि लोग सम्मिलित हुए ।