पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी आगरा के सदस्यों ने जिलाधिकारी दिया ज्ञापन

आगरा प्रताप सिंह आजाद : सन 1984 में पक्की सराय बाग राजपुर चौराहे पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा को दिनांक 28 अगस्त को रात्रि में अज्ञात अवांछनीय तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। जिसकी रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी आगरा ने थाना ताजगंज में करा दी है, लेकिन समाचार पत्रों के माध्यम से साडों की लड़ाई बता कर मामले को दबा कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संदर्भ में कांग्रेश कमेटी के सदस्य निर्माण किया है कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री
स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा को अभिलंब लगाया जाए और पार्क का सुंदरीकरण कराया जाए और दोषियों को सघन जांच कर दंडित किया जाए। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग आगरा के जिलाध्यक्ष जमील खान, अनिल शर्मा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आगरा, अहमद हसन पूर्व पार्षद, मोहम्मद शाहिद अहमद, प्रताप सिंह आजाद, गंगा शरण यादव, आर एस मौर्या ,पवन पाठक , पप्पू भाई, अख्तर अब्बास, मोहम्मद आरिफ, उस्मान खान, इमरान खान, आबिद अब्बास ,आदि सहित सभी जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित होकर प्रशासन से स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रकरण को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने की मांग की है।