पूर्वी दिल्ली के राजकीय सर्वोदय कन्या विधालय ई- ब्लॉक नन्द नगरी दिल्ली का वार्षिक उत्सव का शुभारंभ

संवाददाता अरविंद सागर : आज से पूर्वी दिल्ली के राजकीय सर्वोदय कन्या विधालय ई ब्लॉक नन्द नगरी दिल्ली में वार्षिक उत्सव मनाया गया ।
यह प्रोग्राम 11 से 13 दिसंबर तक चलेगा । कार्यक्रम का शुभारंभ उपशिक्षा निदेशक मंडल 6 श्री वीरेन्द्र
कुमार मीना जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । विद्यालय प्रमुख श्रीमती अलका चौधरी ने उप शिक्षा निदेशक का गुलदस्ता प्रदान कर सम्मान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षिकाओं की मेहनत देखने
को मिली । छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार केेे मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में श्रीमती निर्मल प्रकाश, पूनम गौतम ,कमलेश रानी , प्रीति रस्तोगी, श्रीमती सारदा, श्रीमती
श्रेष्ठा, शशि प्रभा, प्रिया मलिक, कमलेश ,प्रभा शर्मा आदि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति से श्रीमती रेनू अग्रवाल, डौली वर्मा , अरविन्द सागर, श्री ओम सिंह चौहान, सोमदत्त ,अयूब मलिक, बृजमोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।