Breaking Newsमध्यप्रदेशरीवा
पुलिस कंट्रोल रूम में रात्रि 11 बजे बुलाई गई आपातकालीन बैठक

संवाददाता सर्वेश शर्मा : रीवा पुलिस कंट्रोल रूम में रात्रि 11 बजे बुलाई गई आपातकालीन बैठक ,इस दौरान मोबाईल पर व्यस्त दिखे कई अधिकारी ।
रीवा, संभाग व जिले भर के अधिकारियों के साथ ही शहर के थाना प्रभारी बैठक में मौजूद रहे,
सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसला को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में रात को 11:00 बजे कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी,
एसपी,एडिशनल,एसपी,सीएसपी,एसडीएम इत्यादि समस्त प्रशासनिक अधिकारी आपात बैठक बुलाकर कल के कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई कल लागू रहेगी धारा146| एक साथ 5 से ज्यादा लोग अगर दिखते है तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । कल शासकीय दुकान ,प्राइवेट सेक्टर, स्कूल,कालेज,सभी पूरी तरह से रहेंगे बंद