पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर, जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 19.01.2020 को जनपद के थाना रानीगंज पुलिस को अवैध गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 05 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, 01 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 12 अदद मोबाइल व नकदी बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :
01. विवेक यादव उर्फ सीबू पुत्र राकेश यादव निवासी रमदईया मजरे रसिकपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।
02. शैलेश यादव उर्फ भोरिक पुत्र राघवराम यादव निवासी खेमपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।
03. प्रवेश यादव पुत्र भारतराम यादव रमदेईया मजरे रसिकपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।
04. मनीष यादव उर्फ कल्लू पुत्र पासरनाथ यादव निवासी रमदेईया मजरे रसिकपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।
05. मुलायम यादव पुत्र राजबहादुर यादव उम्र निवासी रमदेईया मजरे रसिकपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।
बरामदगीः
01. 16 किलो 600 ग्राम अवैध गाजा।
02. 12 अदद मोबाइल।
03. 2000 रुपये नगद।
04. 01 अदद टोयटा इनोवा क्रिस्टा नं0 यूपी 62 बीई 6667।
गिरफ्तारी का स्थानः गाजी की बाग नहर पुलिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर, जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी अपराध श्री आलोक सिंह व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री अतुल अंजान त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 19.01.2020 को थाना रानीगंज के उ0नि0 मनोज कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के वांछित/वारन्टी अपराधी/वाहन चेकिंग में गाजी का बाग नहर पुलिया पर मौजूद थे कि चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा वाहन संख्या यू0पी0 62 बी.ई.6667 जिस पर काली फिल्म लगी थी को रोककर चेक किया गया तो उसमें सवार पाँच व्यक्ति बैठे मिले जो पुलिस वालो को देखकर घबरा गये, शंका होने पर वाहन की चेकिंग में डिग्गी से अवैध गांजा बरामद किया गया।
पूछतांछ का विवरण :
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया है हम लोगों के गिरोह में अन्य लोग भी हैं जो अवैध गांजा खरीदने व बेंचने का कार्य करते हैं। जनपद प्रयागराज के फाफामऊ से सोनू यादव व डी0के यादव से यह गांजा थोकरेट में खरीदकर जनपद जौनपुर ले जा रहे थे जिसको भट्ठे पर रहने वाले मजदूरो व अन्य लोगो को फुटकर में बेचते है। अभियुक्त शैलेश यादव ने बताया कि मैं ईंट भट्टो पर कोयला पहुंचाने का भी काम करता हूं, इसी कारण ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर आदि सभी परिचित हैं, जिस कारण हम सब मिलकर एक दूसरे के सहयोग से प्रयागराज से गांजा थोकरेट में खरीदकर जौनपुर में भट्टा मजदूरों व अन्य पार्टियों को फुटकर विक्रय कर लाभ कमाते हैं। इसी धन्धे की कमाई से मैने यह कार भी खरीदा हैं। हम सभी लोग गाजा इसी टोयटा इनोवा क्रिस्टा गाड़ी यू0पी0 62 बी.ई.6667 से ले जाते है। अभियुक्तों द्वारा बताये गये तथ्यों के आधार पर प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों के बारे में छानबीन/ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग :
01. मु0अ0सं0 26/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम उपरोक्त सभी।
पुलिस टीम:
उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 रामजन्म पाण्डेय, उ0नि0 हरीश तिवारी, उ0नि0 राजेन्द्र दूबे, का0 अनिल यादव, का0 राजनरायण यादव, रि0का0 सुनील कुमार यादव थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।