Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
पिनाहट आगरा में चंबल बाढ़ से दर्जनों परिवार बेघर, गांव में फैला संक्रामक रोग, एक बच्चे की गई जान
संवाददाता रन वीर सिंह : पिनाहट आगरा चंबल के बाढ़ के प्रकोप से मकान ढह गए। दर्जनों ग्रामीण बेघर
हो गए हैं । ना तो उनके पास रहने के लिए मकान है ना अन्य कोई सामग्री। बाढ़ में ढह गये मकान , गांव में
अपना दर्द बताते रो पड़ी एक पीड़िता । पिनाहट के गाँव गोकुल पुरा में फैले संक्रामक रोग फैल गया है।
गाँव के एक दर्जन लोग बीमार हो गए है। संक्रामक
रोग के कारण एक प्राथमिक विद्यालय गोकुल पुरा में कक्षा 1 मैं पढ़ने वाली की जन चली गई।