पिनाहट आगरा में चंबल नदी का कहर जारी, खेतों में पहुंचा पानी, ग्रामीणों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूटा
संवाददाता सुशील कुमार : आगरा के तहसील वाह के विकासखंड पिनाहट में चंबल नदी का कहर अभी भी जारी है। आगरा के डीएम एन जी राव एसपी आगरा सहित चंबल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को अपने टीम के साथ दौरा कर चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पिनाहट में पूरी तरीके से तैनात हैं। लेकिन गांव में अभी भी दहशत का माहौल है । 14 से अधिक गांव का मुख्यालय के मुख्य मार्ग से संपर्क कर चुका।
राजस्थान के कोटा बैराज से 6.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बाढ़ के हालात बन गए हैं।
लोग गावों से पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो रहे हैं।
बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है,फसलें जलमग्न हो गयी हैं जिसके कारण लोगो के सामने खाने के लिए अनाज और जानवरों के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
पिनाहट क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों पुरा शिवलाल, झरना पुरा, डाल का पुरा, उमरेठा आदि के मुख्य सड़क मार्गो तक पानी आ जाने के कारण लोगो का संपर्क टूट गया है।