पिनाहट आगरा में चंबल का कहर जारी, नदी का पानी 131 मीटर के खतरे के निशान से पार, एसपी ग्रामीण सहित एसडीएम बाह ने संभाली कमान
संवाददाता रनवीर सिंह : पिनाहट में चंबल नदी ने खतरे के निशान 132 मीटर को किया पार , पुलिस ने बाढ़ देखने पहुंच रही भीड़ को रोकने के लिऐ लगाया बैरियर , एसपी ग्रामीण ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की
कमान । पिनाहट बाह आगरा चम्बल नदी तेज उफान के साथ प्रति घण्टा 20 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है जल स्तर 131 मीटर पर पहुंचा । चम्बल नदी
का जलस्तर खतरे के निशान से 132 से महज एक मीटर दूर चम्बल नदी कोटा बांध से चम्बल नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से तटवर्तीय गांवों में मचा हड़कंप एस डीएम बाह महेश प्रकाश गुप्ता ने राजस्व टीम के साथ पिनाहट घाट पर डाला डेरा।चम्बल नदी किनारे बसे गांव गुढा ,गोहर , कछियार, उमरेठा पुरागांव, रेहा, रानी पुरागांव , भटपुरा सहित एक दर्जन गांव के सम्पर्ग मार्गों में भरा पानी। चम्बल
नदी के किनारे दर्जन गांवों का तहसील बाह मुख्यालय से टूटा सम्पर्क। बाढ़ के चलते ग्रामीणों ने अपने घर किये खाली जरूरी खाने पीने सामान के
साथ लेकर गांव के ग्रामीण अपने अपने सुरिक्षत स्थानों की ओर गाड़ी में सामान ले जाते हुए। 23 साल पहिले 1996 में चम्बल नदी में आई थी भयंकर बाढ़।