Breaking News
पालीवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एनसीसी का स्वच्छ भारत एक अभियान रैली का आयोजन
शिकोहाबाद फिरोजाबाद : आज पालीवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एनसीसी की इकाइयों ने नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के संयुक्त तत्वाधान में
“स्वच्छ भारत एक अभियान” के तहत रैली का आयोजन किया जिसमें कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय
सेवा योजना डॉक्टर एम पी सिंह डॉक्टर टीएच नकवी एनसीसी के डॉक्टर आरबी पांडे प्राचार्य डॉक्टर
बाईसी पालीवाल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री श्री चंद जी नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती मुमताज बेगम एवं उनके पति वाहिद साहब
तथा अनेक छात्राएं एवं शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया रैली का उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त भारत तथा स्वच्छ भारत निर्माण का उद्देश्य रहा।