Breaking News
पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी के विरोध में सिख समुदाय का जनपद प्रतापगढ़ में निकाल जुलूस
संवाददाता गुलाबचंद गौतम जनपद : प्रतापगढ आज दिनांक 5 जनवरी 2020 को समय 12:00 बजे सिख समुदाय प्रतापगढ द्वारा कल पाकिस्तान में जो गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी हुई थी, उसके विरोध में सिख समुदाय द्वारा आज एक जुलूस निकाला गया जो श्रीराम चौराहे से पंजाबी मार्केट होते हुए चौक घंटाघर से वापस श्रीराम तिराहे पर आकर समाप्त कर हुआ।
जुलूस के दौरान नारेबाजी भी की गई पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए ये आयोजन व्यापार मंडल चेयर मैन मनजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ .इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी र्कमचारी गोपनीय तरीके से चौकन्ना रहे ।