Breaking Newsआगराउतरप्रदेशविधि जगतस्वास्थ्य एवं विधि जगत
पर्यावरण संरक्षण के लिए किशन पब्लिक स्कूल बाह आगरा में पटाखे न चलाने का लिया गया संकल्प
संवाददाता सुशील चंद्र : किशन पब्लिक स्कूल में पटाखे न् चलाने का लिया गया संकल्प। बाह क्षेत्र के चित्राहट के किशन पब्लिक स्कूल में आज धनतेरस के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा दीवाली पर पटाखे न् चलाने का संकल्प किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुशवाह द्वारा विद्यालय के छात्र और छात्राओं को पटाखों से होने वाले जन धन की हानि और पर्यावरण पर पड़ने वाले
प्रभाव के बारे में बताया गया जिससे प्रभावित होकर बच्चों ने इस बार पटाखों को न् चलाने का संकल्प लिया और पर्यावरण को दूषित होने से बचाने की शपथ ली।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुशवाह,मेक डिफरेंस के आशुतोष जैन व समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।