पति ने 21 वर्षीय पत्नी की सिर पर सरिया मारकर की हत्या, पीड़ित लड़की के परिजनों ने की एसएसपी भिंड से शिकायत
संवाददाता रनवीर सिंह : ग्राम छत्त का पुरागांव भिंड मध्य प्रदेश निवासी रामस्वरूप पुत्र सुखलाल ने दो वर्ष पहले अपनी पुत्री संगीता की शादी सतेंद्र सिंह निवासी सीता की लावन तहसील महेगांव जिला भिंड के साथ साथ दहेज में मोटर साईकिल सहित सभी गृहस्थी का और नगद दो लाख रुपये देकर शादी की कुछ दिन सही रखने पर संगीता के सास ससुर और लड़का सहित जेठ देवर नन्द ने घर रुपये लेने के लिये कहा लड़की ने मने करने पर लड़का सतेंद्र ने मारपीट कर घर से बहार निकाल दिया। किसी तरह लड़की ने अपने भाई से घटना की सूचना दी। भाई ने जाकर लड़के और उसके मां बाप को समझाकर घर बापिस आ गया । चार दिन पहिले लड़का सतेंद्र अपनी पत्नी संगीता को गुजरात लेगया। और ले जाकर उन्होंने अपनी 21 वर्षीय पत्नी संगीता की किसी लोहे के सरिया सर में मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या कर
मौके से हुआ फरार किसी तरह पड़ोसियों को जब हत्या की सूचना मिली तो पड़ोसियों ने उनके घर पर सूचना दी तुरन्त लड़की के परिजन गुजरात पहुँच कर पुलिस को सूचना दी गुजरात पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक संगीता के पति सतेंद्र को गिरप्तार कर जेल भेज दिया और शव को मोस्टमार्डम के लिए हॉस्पिटल भेजा लड़का के घरवाले जब शव को लेकर अपने गांव सीता की लावन भिंड लेकर पहुंचे तो लड़की के मान बाप को शव नहीं देखने दिया और लड़ाई झगड़ा करने लगे और घरों की छत पर ईंट पत्थर लड़की के परिजनों पर फेकने लगे किसी तरह
लड़की के परिजनों ने भाग कर अपनी जान बचाई और दौड़ कर लड़की के परिजन थाना गोरमी पुलिस को सूचना दी और लड़के के परिजनों के प्रति मारपीट की रिपोर्ट लिखने को कहा तो लड़की बालों को थाने से बहार निकाल दिया और रिपोर्ट नहीं लिखी है । पीड़ित परिवार भिंड शिकायत करने को एसएसपी के यहां जाकर शिकायत करने पहुंचे है।