Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
पट्टी में जा रही ग्राम न्यायालय को लेकर जिला कचेहरी के अधिवक्ताओ में भारी आक्रोश। विरोध में पुलिस लाइन गेट पर चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
संवाददाता गुलाब चंद गौतम : पट्टी में जा रही ग्राम न्यायालय को लेकर जिला कचेहरी के अधिवक्ताओ में भारी आक्रोश। विरोध में पुलिस लाइन गेट पर चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन। जिले में यातायात
व्यवस्था पूर्ण रूप से बाधित। आज बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक में कई योजनाओं का लोकार्पण करने आ रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केअधिवक्ताओं ने विरोध में जमकर की नारेबाजी।