संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ मानधाता पंचायत के उपचुनाव में विकास खंड मान्धाता के ग्राम पंचायत दिवैनी से रमेश कुमार पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उदय चन्द्र बिन्द से 117
वोटों से हराया। इस चुनाव में रमेश चंद्र को 631मत मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 514मत मिले थे। इस चुनाव में कुल छः प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें रमेश चंद्र को 631, उदय राज
को 514, अनुज कुमार सिंह को 254, सोहनलाल को 04, राम दुलार को 01, तथा सूरत सिंह को 01वोट मिले थे। ग्राम प्रधान जगलाल पटेल के मृत्यु के बाद ये सीट खाली हुई थी। जिसके लिए उपचुनाव हुआ था।