भीलवाड़ा राजस्थान समाचार : नौबत बाजा कार्यक्रम के मिस्डकॉल वाला रेडियो की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
भीलवाड़ा- यूएनएफपीए के सहयोग से जीवन आश्रम संस्था,जयपुर द्वारा महिला अधिकारिता विभाग और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में नौबत बाजा कार्यक्रम के मिस्डकॉल वाला रेडियो 7733959595 के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार व बालविवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज भिलवाड़ा के होटल रणबंका में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,बालविवाह पर विशेष सत्र रखा गया। कार्यशाला में एनएसएस के अधिकारी और स्वयं सेवक,महिला अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक श्री नगेन्द्र तोलम्बिया,
नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक श्री राजपालसिंह, जीवन आश्रम संस्था की राज्य परियोजना अधिकारी सुचित्रा विशनोई और जिला परियोजना अधिकारी सत्यजीत रावल मौजूद रहे।