Rajasthan News : नेहरू युवा केन्द्र भिलवाड़ा, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वाधान में ग्राम ऊखलिया में विधायक सा श्री जब्बर सिंह सांखला, जिला परिसद सदस्य हनुमंत सिंह जी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने के लिए आयोजित
प्लागिंग रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, नेहरू युवा केन्द्र भिलवाड़ा के कार्यक्रम समन्वयक राजपाल सिंह ने बताया कि गांधी जयंती के सुअवसर
पर क्षेत्रीय विधायक के साथ सैकड़ों युवाओं सहित ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर
कार्यक्रम में श्री लडू बन्ना जी, ;ठाकुर सा देवी सिंह राठौड़, हेमेन्द्र सिंह राठोड़ रामकुंवार शर्मा ,दिनेश शर्मा ,
पवन दर्जी अजित सिंह कान सिंह शिवराज सिंह मुकेश शर्मा नेमीचंद बलाई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।