Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
नेहरु युवा मण्डल ने मनाया स्थापना दिवस
आगरा उत्तर प्रदेश : जैतपुर आगरा नेहरु युवा मण्डल, सुराकपुरा के द्वारा सेंट गौतम पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया तथा नेहरु
युवा केंद्र संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के खेलकूद भी कराए गए। इस अवसर पर खो खो ,कबड्डी और दौड़ का आयोजन किया गया । इस
अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापकश्री विपिन भदौरिया, राजपाल, रामवीर,सनी, नीतू, केशव सिंह,उमेश कुमार, कल्पना यादव, ग्रेसी शर्मा,हेमंतकुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।