नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट और जे आर एफ परीक्षा के आयोजन में नियमों की उड़ाई धज्जियाँ
संजय कुमार व्यूरो चीफ इटावा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट और जे आर एफ परीक्षा के आयोजन में नियमों की उड़ाई धज्जियाँ।यू जी सी ने नेट जे आर एफ परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की दी।यू जी सी परीक्षा का आयोजन सिलेबस के अनुसार कराने की दी।प्रथम प्रश्न पत्र में
दस यूनिट प्रत्येक यूनिट से 5 प्रश्न निर्धारित अंक 2 कुल 50 प्रश्न निर्धारित अंक 100, सेकंड प्रश्न पत्र विषय का 10 यूनिट प्रत्येक यूनिट 10 प्रश्न कुल प्रश्न 100 प्रत्येक प्रश्न 2 अंक कुल निर्धारित अंक 200।इसके आधार पर परीक्षा कराने का निर्देशन था परन्तु नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी मनमानी की किसी यूनिट से 2 प्रश्न तो किसी यूनिट से 7-8 प्रश्न अनिवार्य प्रथम पेपर और इसी प्रकार सेकंड विषय पेपर में किसी यूनिट से 7 प्रश्न और किसी यूनिट से13-14 प्रश्न पूछे गए।परीक्षार्थियों को इसकी वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और परीक्षार्थी आक्रोशित भी है।