नारायण साकार हरि सद्भावना सत्संग में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भजनों पर झूमे भक्त
संवाददाता रनवीर सिंह :बाह क्षेत्र के नरहोली गांव के हाईवे बाह आगरा मार्ग पर 15 दिसंबर 15 जनवरी तक चलने वाला नारायण साकार हरी के सत्संग में आज शनिवार को मानव मंगल सदभावना समागम के 19 वें दिन श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में
नारायण साकार हरि के सत्संग में भीड़ उमड़ रही है और वहीं पर विशाल बना स्वागत गेट श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है । स्वागत गेट में कई रंगो से रंगोली बनी प्राकृतिक संरक्षण से बने हरियाली पर्यावरण
बचाने के लिए विशाल 80 बीघा में बना पाड़ाल स्वागत द्वार से लेकर नारायण साकार हरि की गद्दी तक मेन रंगोली सजाकर आर्ट गेलरी में पर्यावरण पेड़ पौधों को और लगा पानी का फब्बारा से जल बचाने का संदेश दिया गया है। आकर्षक बनी रंगोली देख
श्रद्धलुओं का मन मोह रहा है और नारायण साकार हरि के कर्म और बचन दिल में मान कर उनके भजनों में झूम रहे हैं और फूलों की वर्षा कर मानव मंगल सदभावना मिलन समागम में प्रभु का गुणगान कर आप बीती बताकर भजनो में झूम रहे है।
कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि समागम में दिन प्रति दिन भीड़ उमड़ रही है।इस मौके पर कमेटी के अन्य सदस्य , ब्लॉक प्रमुख होरी लाल, बिजेंद्र फौजी, दिनेश फौजी ,जगदीश, राम शंकर शर्मा, डाक्टर मनोज व्यास, उदल बंटू आदि मौके पर रहे।