नारायण साकार हरि के सत्संग में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, बाह आगरा रोड पर घंटों जाम, भीड़ को काबू करने में पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने
संवाददाता रणवीर सिंह : बाह क्षेत्र के गांव नरहौली के पास बाह आगरा रोड पर नारायण साकार हरि के मानव मंगल मिलन सद भावाना समागम में आज महीने का प्रथम विशाल मंगल वार को श्रद्धालुओं भक्तों का लगभग दो लाख भक्तों कि आस्था का
उमड़ा आस्था का सैलाब। फरेरा तिराह से लेकर बाह तक पांच किलो मीटर तक लगा जाम नारायण साकार हरी के बचनो के प्रति दिल्ली।रोहतक, पीलीभीत ,बरेली ,अलवर जयपुर ,भोपाल ,ग्वालियर ,फरुखाबाद बिहार ,जमशेद पुर सभी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने आकर मानव मंगल सदभावना समागम में आकर अपनी बीती सुनाई। वक्ताओं ने मानव सेवा एंव मानव
धर्म को सर्वोपरि बताकर मानव सेवा में ही परमात्मा की झलक बताया और भाई चारा प्रेम प्रीत नम्रता पर जोर दिया गया और नारायण साकार हरि की कृपा का बखान किया गया। नारायन साकार हरी के जय कारों
से भीड़ में सैलाव में नारे गूंजते रहे। कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान और उनके सभी साथी दिनेश फौजी,बिजेंद्र फौजी,ब्लॉक प्रमुख होरी लाल, राम प्रकाश दीवान ,परमाल सिंह राम शंकर शर्मा, सहित सभी ने सैलाव को देख कर स्वयं सेवक बनकर जन सैलाव की संभाली व्यवस्था जन सैलाव को देखते हुए बाह थाना अध्यक्ष और पुलिस और बटेश्वर इनचार्ज सहित भीड़ का जन सैलाव देख कर हाथ पांव फूल गये और में पसीने पसीने हो गए।