Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
दीपावली पर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
आगरा समाचार : दीपावली पर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान ।आगरा, जैतपुरकलां में नेहरू युवा मंडल ,सुराकापुरा द्वारा युवाओं ने गांव में अनोखे ढंग
से दीपावली मनाने का आगाज किया, गांव के युवाओं ने मिलकर गांव की गलियों की सफाई अभियान चलाया। कीचड़ भरी नालियों का कीचड़ निकाल
स्वच्छता का संदेश दिया।तथा युवाओं ने घर गांव की महिला व पुरुषों से अपने घर के सामने की नालियों व गालियों को साफ रखने की भी अपील की।