News Flash: दिल्ली में 4 दिनों में 1.27 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, आगे बढ़ सकते हैं दाम
बताते हैं कि यह राहत आगे बहुत दिनों तक नहीं मिलने वाली है
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव अभी भी 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है इसलिए आगे तेल के दाम में राहत की गुंजाइश कम है। बताते हैं कि यह राहत आगे बहुत दिनों तक नहीं मिलने वाली है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम तेज है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिनों से ब्रेंट क्रूड वायदा भाव औसतन 71.32 डॉलर प्रति बैरल रहा है और पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में भी 70 डॉलर से उपर ही बंद हुआ। इस दौरान ब्रेंट क्रूड का ऊपरी स्तर और निचला स्तर क्रमश: 75.60 डॉलर प्रति बैरल और 68.79 डॉलर प्रति बैरल रहा है।अगर पिछले साल नवंबर महीने आखिरी 15 दिनों में ब्रेंट क्रूड का औसत भाव देखा जाए तो यह 62.10 डॉलर प्रति बैरल रहा है, जबकि नवंबर आखिर में दिल्ली में पेट्रोल का भाव 72.87 रुपये प्रति लीटर था। बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का असर भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम पर करीब दो सप्ताह बाद दिखता है।