Breaking Newsतीर ए नज़रदेशनई दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए आड – एवन , सम- विषम के नियम का पालन करने के लिए सन्देश
संवाददाता अरविन्द सागर : नई दिल्ली में आज 4 नवम्बर 2019 से आँड- ईवन का पहला दिन अपने मंत्रीमंडल के साथियों के साथ श्री गोपाल राय , सत्येन्द्र जैन के साथ कार पूल करके सचिवालय गए ।
दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा दिल्ली मे कोई बी.आई. पी . नहीं सब आम आदमी हैं , जब सी एम ऐसा आदर्श प्रस्तुत करें तो हर दिल्ली
बासी एक साथ मिलकर इस प्रदूषण के खात्मे की लड़ाई मे सबका साथ चाहिए।
सी.एम.केजरीवाल ने कहा लगेंगे, जीतेंगे, बचेगी दिल्ली।
दो करोड़ लोगों से अपील हे दिल्ली में आप सभी मेरे परिवार हें प्रदूषण से मिलकर लडना है।