दिन दहाड़े हुई लूटपाट से आम आदमी दहसत में जीने को मजबूर , चलती टेम्पो से युवती का पर्स छीना मौके पर पहुंची पुलिस
संवाददाता रवि शंकर राव :प्रतापगढ़ में दिन दहाड़े हुई लूटपाट से आम आदमी दहसत में जीने को मजबूर । चलती टेम्पो से युवती का पर्स छीना मौके पर पहुंची पुलिस ।परिवार के साथ दवा लेने प्रतापगढ़ जा रही थी युवती परिजनों के साथ प्रतापगढ़ घर के एक बच्चे को देखने और दवा लेने जा रही युवती का बाइक सवार उच्चको ने पर्स छीन कर हुए फरार।
चलती टेंपो से महिला गिरी गंभीर रूप से हुई घायल। कंधई थाना क्षेत्र के सींठी खालसा गांव निवासी शहाबुद्दीन की पुत्री गुलाबसा 20 वर्ष अपने घर चार लोगों के साथ दीवानगंज बाजार से टेंपो में बैठकर प्रतापगढ़ जा रही थी। कंधई थाना क्षेत्र के वीरमऊ गांव के पास टेंपो जैसे पहुंची बगल से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने टेम्पो में बैठी युवती गुलाबसा का पर्स छीन लिया पर्स छीना झपटी में युवती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके से पर्स छीनकर उचक्के फरार हो गए हल्ला-गुहार होने पर आसपास के लोग दौड़े तब तक सभी फरार हो गये।साथ में रहे परिजनों ने घटना की जानकारी कंधई पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू की। शहाबुद्दीन के परिवार के एक लड़के का पैर टूटा हुआ है उसी का इलाज मुख्यालय के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है टेंपो से जा रही युवती गुलबसा अपनी दवा लेने और बच्चे को देखने परिजनों के साथ टेंपो में बैठी थी पर्स में दीवानगंज एटीएम से चाचा गुफरान ने ₹5000 निकाल कर दिया था बस में दो मोबाइल सोने की एक चैन भी थी जिसे उचक्के छीन कर फरार हो गए। टेंपो में बैठी युवती गुलबसा के सिर वह हाथ में गंभीर चोटें आयी। घायल युवती को पुलिस और परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।जनपद में आज कंधई थाना चोरी और लूटपाट में दिनभर सुर्ख़ियो में रहा। क्षेत्रिय पुलिस की दहशत केवल आम आदमियो पर लगातार चोर मस्त पुलिसिंग व्यवस्था ध्वस्त होता दिखाई दे रहा हैं। अब आम आदमी की सुरक्षा केवल भगवान भरोसे।दिन हो या रात जनपद में कोई नही है सुरक्षित। जब तक पूरे जनपद में नशाखोरी और नशा परोसने वालो पर पुलिस नही कसेगी शिकंजा तब तक अपराध पर नही लगने वाला है लगाम।।