दिगम्बर जैन सिद्ध तीर्थ शौरीपुर से बटेश्वर तक भव्य रथ यात्रा
संवादाता रणवीर सिंह : तीर्थ बटेश्वर में बुधवार को दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र तीर्थ शोरी पुर से बटेश्वर तक भव्य रथ यात्रा निकाली गई ।अभिषेख पूजन और शांति धारा का पाठ कर पूजा अर्चना की गई । बुधवार को भारी संख्या में काफी संख्या में श्रद्धलुओं का जमाबड़ा रहा। दिंगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र शौरीपुर में तीर्थ कर भगवान नैमी नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई ।अभिषेख पूजन और शांति धारा पाठ का
आयोजन किया गया। महिला और पुरुषों ने शांति धारा पाठ में भाग लिया। इस अवसर पर संजय धर्माचार्य ने कहा कि अपने कल्प साधन व लक्ष्य से कभी मत गिरो, गिरना है तो प्रभु के चरणों मे गिरो जहां उठाने वाला हो वहां गिरना चाहिए जो स्वंय गिरे
वहां पर गिरना , उठने के लिए गिरना आवश्यक है। उसी तरह सोने के लिए बिछौना और पाने के लिए खोना जरूरी है। मतलबी दुनियां को ध्यान से नही धन से मतलब है। भजन से नही भोजन से मतलब है ,सत्संग से नहीं राग रंग से मतलब है।सब पूछ ते है घर परिवार व्यापार कैसा चल रहा है। यह कोई नहीं पूछता कि भगवान से कितना प्यार है। इस मौके पर विमलेश जेन, प्रदीप जैन सुशील बिनोद कुमार जैन, अखिल जेन आदि उपस्थित रहे।