संवाददाता रनवीर सिंह : दामोदर इंटर कॉलेज होली पुरा में बाह आगरा के क्षेत्रीय प्रतियोगिता में दो दिन तक चलने वाली खेल प्रति योगिता में क्षेत्र के सभी स्कूलों ने भाग लिया। खेल शुरू होने से पहले
दामोदर इंटर कॉलेज होली पुरा में आकर कुछ अराजक तत्वों ने आकर खेल शिक्षक से अभध्रता किया , जिसके कारण खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया था । सभी शिक्षकों ने अपनी समझदारी से मामले को शांत कराकर और आये हुए अराजक तत्वों को उनके अभिावकों को बुलाकर भगाया। उसके कुछ समय पश्चात खेल शुरू हुआ।