दहेज की मांग न पूरी होने पर सुखीदहेज की मांग न पूरी होने पर सुखी की की गला दवा कर हत्या और सभी लड़की के ससुराल वाले घर पर ताला लगा कर हुए फरार
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर के गांव फरेरा निवासी राजवीर सिंह ने अपनी पुत्री सुखी देवी के शादी इराद नगर के गांव मेंगल पुरा निवासी धर्मेंद्र पुत्र लक्ष्मी नारायण के पुत्र के साथ 18 मई 2019 को 9 महीने पहले बड़े धूम धाम जे साथ की थी । दहेज में पूरा सामान और रुपये देकर किया विदा। कुछ दिन सही रखने पर दहेज के लिए पति धमेंद्र सास मंजू देवी ननद सपना पुत्री महेश और देवर मोनू सहित आये दिन सुखी देवी के साथ मार पीट करते थे ।
मारपीट की जान कारी होने पर लड़की का भाई भोला पुत्र राजबीर अपनी बहन को अपने गांव फरेरा लेकर आ गया दो महीने से सूखी देवी अपने पिता के घर पर रह रही थी दो दिन पहले रविवार को सुखी का पति धमेंद्र लेने गांव फरेरा आया था और परेशान ना करने की माफी मांग कर अपने गांव गया । सोमवार की रात सुखी देवी की उसके पती ने दहेज की मांग न पूरी होने पर सुखी की की गला दवा कर हत्या और सभी लड़की के ससुराल वाले घर मे ताला लगा कर
फरार हो गए । किसी तरह सूखी के गांव पिता जी को सूचना मिलने पर की बेटी को मार कर धर्मेंद्र पति लक्ष्मी नरायण ससुर,सास मंजू देवी,नन्द सपना और देवर मोनू हुए फरार । लडक़ी के सभी परिजन पहुचं कर लड़की का शव कब्जे में लेकर तुरंत पुलिस को सूचना कर मौके पर शव को पुलिस ने पंच नामा भरकर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया और लड़की के भाई भोला ने थाना इराद नगर जाकर सास पती ससुर नन्द देवर के खिलाफ किया दहेज का मुकदमा किया ।